19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत को लेकर हुआ नौ बेंचों का गठन

जमुई : आगामी 14 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कुल नौ बेंचों का गठन किया गया है. जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महावीर प्रसाद ने बताया कि इस लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के […]

जमुई : आगामी 14 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कुल नौ बेंचों का गठन किया गया है. जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महावीर प्रसाद ने बताया कि इस लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार और राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय मो शब्बीर आलम और अधिवक्ता कुमारी कमला सिन्हा, द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उमेश कुमार शर्मा और अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव, तृतीय बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एनके त्यागी और अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी को रखा गया है.
इसके अलावा चौथे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी तस्नीम कौसर और अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, पांचवें बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार और अधिवक्ता बासुकीनाथ सिंह, छठे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडेय और अधिवक्ता नरेश रावत, सातवें बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी और अधिवक्ता संजय कुमार, आठवें बेंच में मुंसिफ एनके यादव और अधिवक्ता कुमारी नविता सिन्हा, नवमें बेंच में सब जल चतुर्थ शशिभूषण कुमार और अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें