13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलाय वीयर ब्रांच कैनाल मरम्मत में अनियमितता का रतनपुर के कृषकों ने जमकर जताया विरोध

गिद्धौर : प्रखंड के रतनपुर गांव के सैकड़ों खेतिहर किसानों ने सोमवार को जखराज स्थान के समीप चल रहे उलायवीयर डेम के ब्रांच कैनाल की मरम्मत में विभागीय संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरते जाने का विरोध जताया है. वहीं विभागीय संवेदक के मनमाफिक कार्यशैली पर ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर […]

गिद्धौर : प्रखंड के रतनपुर गांव के सैकड़ों खेतिहर किसानों ने सोमवार को जखराज स्थान के समीप चल रहे उलायवीयर डेम के ब्रांच कैनाल की मरम्मत में विभागीय संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरते जाने का विरोध जताया है. वहीं विभागीय संवेदक के मनमाफिक कार्यशैली पर ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया व विभागीय पदाधिकारियों से प्राकलन के अनुरूप संवेदक को निर्देशित करते हुए कार्य कराने की मांग की.

अनियमितता को ले कहते हैं रतनपुर गांव के कृषक
इधर केनाल मरम्मत कार्य में बरती जा रही अनियमितता को ले रतनपुर पंचायत के कृषक किशोर सिंह, विनोद सिंह, सुधीर सिंह, पप्पू लाल, किशुन यादव, गोरे यादव, गौरी साह, पहाड़ी यादव, सहदेव यादव, संजय साह, मुन्ना यादव, राजूराम, गेनारी मिस्त्री, प्रमोद साह ने कहा है कि इस ब्रांच केनाल के मरम्मत कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रखकर विभागीय प्राक्कलन के अनुसार संवेदक द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे कृषकों के खेतों की सिंचाई को लेकर केनाल में कहां और किस जगह आउटलेट बनाये जाने का प्रावधान है. इससे हम सभी कृषक अनभिज्ञ हैं, हमलोगों को इनकी कोई जानकारी विभागीय संवेदक द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
मनमाफिक ढंग से संवेदक के द्वारा केनाल में जैसे तैसे मिट्टी खुदाई की जा रही है, जिससे आगे चलकर किसानों को अपने खेतों की सिंचाई में घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इधर क्षेत्र के कृषकों द्वारा केनाल मरम्मत कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर संवेदक के कार्यशैली के खिलाफ पूर्व में जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया है. वरीय पदाधिकारी द्वारा कृषकों को आश्वासन दिये जाने के बावजूद गुणवत्ता पूर्ण कार्य केनाल मरम्मत को लेकर धरातल पर नहीं दिख रहा.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
विभागीय प्राक्कलन के अनुसार कार्य किया जायेगा. अगर किसी प्रकार की भी किसानों द्वारा अनियमितता की शिकायत मुझे मिलती है, तो संवेदक द्वारा कराएं जा रहे कार्य की जांच कर उसपर कार्रवाई की जायेगी. तथा जहां-जहां पर आउटलेट की आवश्यकता होगी वहां पर आउटलेट का निर्माण करवाया जायेगा.
वहीं इस प्रदर्शन के मौके पर रतनपुर गांव के दर्जनों कृषक विनोद सिंह, सुधीर सिंह, पप्पू लाल, किशोर सिंह, किशुन यादव, गोरे यादव, गौरी साह, पहाड़ी यादव, सहदेव यादव, संजय साह, मुन्ना यादव, राजूराम, गेनारी मिस्त्री, प्रमोद साह समेत सैकड़ों कृषक योजना में अनियमितता को ले प्रदर्शन में मौजूद थे.
शिव कुमार प्रसाद, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें