सोनो : प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि ने गुरुवार को नैयाडीह पंचायत के विभिन्न वार्डों में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए उन्होंने खासकर हर घर जल नल योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
Advertisement
एक सप्ताह में नल-जल योजना का काम कर पूरा करने का बीडीओ ने दिया निर्देश
सोनो : प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि ने गुरुवार को नैयाडीह पंचायत के विभिन्न वार्डों में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए उन्होंने खासकर हर घर जल नल योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया. पंचायत के वार्ड नंबर 1 लालपुर […]
पंचायत के वार्ड नंबर 1 लालपुर गांव पहुंचकर जब उन्होंने जलापूर्ति की जानकारी ली तब उन्हें निराशा हाथ लगी. यहां उक्त योजना के तहत सिर्फ बोरिंग का कार्य संपन्न हो सका है. न तो जल का टंकी लगा है और न ही घरों तक पाइप लाइन बिछाया गया है. उन्होंने वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य को निर्देश देते हुए कार्य को एक सप्ताह के भीतर संपन्न करवाने को कहा.
गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र पानी का टंकी लगवाकर और सभी घरों तक पाइप लगवाकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. यहां के बाद बीडीओ इसी पंचायत के वार्ड नंबर 5 में पहुंचे. यहां सात निश्चय योजना के तहत दुर्गा मंदिर के समीप से अशोक सिंह के घर तक बने पक्की सड़क की भी जांच की. साथ में कनीय अभियंता पप्पू कुमार भी मौजूद थे. जांचोपरांत बीडीओ ने ढलाई की गुणवत्ता पर संदेह व्यक्त करते हुए वार्ड क्रियांवयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य को अभिलेख दिखाने को कहा है. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों के गुणवत्ता के साथ लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement