जमुई : जिला स्थित खैरा प्रखंड क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव में बीते 23 अप्रैल को घटित घटना में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एसपी जे रेड्डी से मुलाकात की. बताते चलें कि अपराधियों ने सकलदेव यादव नामक युवक की हत्या कर गोली मारकर कर दी थी.
Advertisement
हत्या में संलिप्त अपराधियों की अविलंब हो गिरफ्तारी
जमुई : जिला स्थित खैरा प्रखंड क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव में बीते 23 अप्रैल को घटित घटना में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एसपी जे रेड्डी से मुलाकात की. बताते चलें कि अपराधियों ने सकलदेव यादव नामक युवक की हत्या कर गोली मारकर […]
घटना के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा 72 घंटे के अंदर सभी आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अबतक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीण व पीड़ित परिजनों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने उक्त घटना के बाद हुए आगजनी में भी गंभीरता से जांच-पड़ताल कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग किया.
ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी की घटना में कई निर्दोष लोगों को भी नामजद किया गया है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुनते हुए एसपी जे रेड्डी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले ग्रामीणों में आनंदी यादव, पूर्व मुखिया रामरूप यादव, मुकेश कुमार यादव, मनोज यादव, अभय कुमार, दिनेश यादव, विजय भगत, जागो यादव, प्रदीप तुरी, हेमराज यादव, नागेश्वर यादव, नरेश तुरी, कुंदन यादव, संजय यादव, प्रेम यादव, नारायण यादव, टुनटुन यादव, सकिंद्र यादव, रामरूप तुरी, राजू सिंह, निवास सिंह, गौतम पासवान सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement