जमुई : गुरु शिष्य का रिश्ता ऐसे तो काफी पवित्र माना जाता है, क्योंकि भारतीय परंपराओं में गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर दिया गया है. परंतु इस युग में आते-आते कुछ गुरु अपनी पराकाष्ठा को भूल बैठे हैं और शिक्षक समाज में कलंक बनकर सामने आये हैं. इससे ही जुड़ा एक सनसनीखेज मामला बिहारके जमुईमें खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत एक गांव में प्रकाश में आया है. जहां होम ट्यूशन पढ़ाने गये एक शिक्षक ने लगातार कई दिनों तक छात्रा के साथ अश्लील हरकत किया. वहीं, छात्रा ने तंग आकर शिक्षक के उस हरकत की वीडियो बना ली तथा उसे अपने परिजनों को दिखाया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत एक गांव में अभिराम मिश्रा नामक एक शिक्षक छठी कक्षा की 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा को पढ़ाने उसके घर जाया करता था. बताते चलें कि 60 वर्षीय यह शिक्षक बीते 6 महीनों से उक्त छात्रा को ट्यूशन पढ़ा रहा था. छात्रा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से वह मेरे साथ अश्लील हरकत करता था. शुरू शुरू में तो मैंने इसका विरोध किया, परंतु परिजनों के डर और समाज में बेईज्जती के कारण मैंने खुल कर इस बारे में किसी से नहीं कहा. परंतु जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. तब मैंने यह बात अपनी दादी को बतायी जिस पर मेरी दादी को भरोसा नहीं हुआ तथा उसने कहा कि पढ़ाई से बचने के लिए मैं बहाना बना रही हूं.
बताते चलें कि इसके बाद एक दिन उक्त पीड़ित छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए शिक्षक की हरकत का मोबाइल पर वीडियो बना लिया तथा उसे अपने परिजनों को दिखाया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन इसकी शिकायत करनी खैरा थाना पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है तथा उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.