सोनो के बलथर गांव
Advertisement
रसोई गैस लीकेज से लगी आग, तीन महिलाएं झुलसीं
सोनो के बलथर गांव की घटना सोनो : प्रखंड के बलथर गांव में लीकेज रसोई गैस के कारण लगी आग से तीन महिलाएं झुलस कर जख्मी हो गयी. घायल महिला बलथर निवासी 40 वर्षीय पार्वती देवी पति सुधीर ठाकुर, 60 वर्षीय मंजू देवी पति रामदेव ठाकुर व अपने मायके बलथर आयी 30 वर्षीय मुन्नी देवी […]
की घटना
सोनो : प्रखंड के बलथर गांव में लीकेज रसोई गैस के कारण लगी आग से तीन महिलाएं झुलस कर जख्मी हो गयी. घायल महिला बलथर निवासी 40 वर्षीय पार्वती देवी पति सुधीर ठाकुर, 60 वर्षीय मंजू देवी पति रामदेव ठाकुर व अपने मायके बलथर आयी 30 वर्षीय मुन्नी देवी को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के उपरांत दो जख्मी महिला को बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर किया गया. हालांकि चिकित्सक ने तीनों जख्मी महिला को खतरे से बाहर बताया है. घटना शुक्रवार की सुबह 9 बजे कि बतायी जाती है. घटना के संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि उनके बिल्कुल समीप के घर से रसोई गैस सिलिंडर में लगे ट्यूब से गैस की लीकेज होने लगी. उस वक्त पिड़ित तीनो महिला में से एक लकड़ी के चूल्हे पर रसोई बना रही थी.
जबकि अन्य दोनों उनके ही घर की महिला वहीं बैठकर बातचीत कर रही थी. उधर लीकेज रसोई गैस जैसे लकड़ी के चूल्हे में जलती आग के संपर्क में आया आग की तेज लपटें उठने लगी. चूल्हे के समीप बैठी महिलाएं भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई फिर भी आग की लपटों से तीनों जख्मी हो गयी. तेज आग की लपटों ने पूरे रसोई घर को अपने कब्जे में ले लिया. अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस बीच तीनों जख्मी महिला को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement