18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्के का लेन-देन नहीं करने वालों पर की जायेगी कार्रवाई

मनमानी . बाजार में दुकानदार नहीं ले रहे एक रुपये का सिक्का जमुई बाजार में दुकानदार एक रुपये का सिक्का नहीं ले रहे हैं. इससे लोगों को लेन-देन में परेशानी हो रही है. हालांकि, जिलाधिकारी ने सिक्का नहीं लेने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है. जमुई : बाजार में 1 रुपये का सिक्का […]

मनमानी . बाजार में दुकानदार नहीं ले रहे एक रुपये का सिक्का

जमुई बाजार में दुकानदार एक रुपये का सिक्का नहीं ले रहे हैं. इससे लोगों को लेन-देन में परेशानी हो रही है. हालांकि, जिलाधिकारी ने सिक्का नहीं लेने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
जमुई : बाजार में 1 रुपये का सिक्का का लेन देन बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लोग इस तरह की भ्रामक सूचना फैलने के बाद सरकार व प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने व हस्तक्षेप करने की आस लगाये बैठे हैं लेकिन जिला प्रशासन या सरकार द्वारा इस मामले पर संज्ञान नहीं लिये जाने के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बाजारों में एक रुपया का सिक्का का चलन बहुत कम हो रहा है. लोगों की माने तो दुकानदारों द्वारा एक रुपया का सिक्का बिल्कुल ही नहीं लिया जा रहा है और बहुत दबाव देने के बाद एकाध दुकानदार किसी तरह सिक्का ले लेते हैं. जबकि सच्चाई यह है
कि एक रुपये का सिक्का का चलन बंद होने की घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक या सरकार द्वारा नहीं की गयी है. इसके बाबजूद भी दुकानदारों द्वारा एक रुपये का सिक्का बिल्कुल ही नहीं लिया जा रहा है. सिक्का का लेन देन बंद होने के कारण लोगों को घरेलू सामान, वाहन में इंधन लेने, दवा खरीदने और अन्य कार्यों में काफी कठिनाई होती है.
जो भी लोग एक रुपये का सिक्का का लेन-देन नहीं कर रहे हैं, वे भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं और उनके विरुद्ध आरबीआइ के नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डाॅ कौशल किशोर, जिलाधिकारी
यहां करें शिकायत
पुलिस अधीक्षक 94318-00007
थानाध्यक्ष जमुई 94318-22659
थानाध्यक्ष खैरा 94318-22660
थानाध्यक्ष सिकंदरा 94318-22666
थानाध्यक्ष चंद्रदीप 95726-67227
थानाध्यक्ष मलयपुर 94318-22668
थानाध्यक्ष बरहट 94318-22667
थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर94318-22661
थानाध्यक्ष्ज्ञ गिद्धौर 91627-54570
थानाध्यक्ष झाझा 94318-22662
थानाध्यक्ष सोनो 94318-22663
थानाध्यक्ष चकाई 94318-22664
थानाध्यक्ष चंद्रमंडीह 94318-22665
थानाध्यक्ष सिमुलतला 94318-22670
थानाध्यक्ष चरकापत्थर99316-76775

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें