28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में रात भर कराहती रही गर्भवती, नहीं आये डॉक्टर, मौत सदर अस्पताल

जमुई की घटना खैरा के तिलकपुर निवासी अरुण यादव की पत्नी थी मृतका सुधा जमुई : सदर अस्पताल में भरती एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा से गुरुवार को मौत हो गयी. खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी अरुण यादव की 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुधा कुमारी की मां चौरा निवासी तारा देवी ने बताया […]

जमुई की घटना

खैरा के तिलकपुर निवासी अरुण यादव की पत्नी थी मृतका सुधा
जमुई : सदर अस्पताल में भरती एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा से गुरुवार को मौत हो गयी. खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी अरुण यादव की 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुधा कुमारी की मां चौरा निवासी तारा देवी ने बताया कि प्रसव का दर्द होने के बाद उसने अपनी पुत्री को बुधवार की रात में सदर अस्पताल में भरती कराया था. प्रसव वार्ड में भरती के दौरान उनकी बेटी दर्द से कराहती रही लेकिन कोई भी चिकित्सक या कर्मी सुधि लेने नहीं पहुंचे. भगवान भरोसे रात काटने के बाद गुरुवार की सुबह एक एएनएम वार्ड में पहुंची व पीड़िता को स्लाइन चढ़ाने लगी. कुछ समय बाद सुधा के शरीर में दाने निकल आये और वह छटपटाने लगी.
एएनएम ने तुरंत मरीज को इमरजेंसी में ले जाने को कहा. जहां आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया. पीड़िता की मां ने बताया कि अगर समय रहते मेरी बेटी का प्रसव कराया जाता तो शायद वह बच जाती.
कई माह से छुट्टी पर हैं प्रसव वार्ड की चिकित्सक : सदर अस्पताल में क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित प्रसव को लेकर दो महिला चिकित्सक का पद सृजित है. इसमें से मात्र एक महिला चिकित्सक डाॅ पिंकी बरनवाल ही वार्ड का देखरेख
अस्पताल में रात…
करती हैं. वह भी कई महीनों से अवकाश पर हैं. विभाग द्वारा अस्पताल की व्यवस्था को चलाने के लिए डाॅ कविता सिंह, डाॅ वीणा सिंह, डाॅ रीता उपाध्याय को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही पूरे अस्पताल में 24 ए ग्रेड एएनएम की नियुक्ति भी की गयी है जो रोस्टर के हिसाब से अपना काम करने का दावा करती हैं. लोगों की मानें तो बुधवार को ड्यूटी पर तैनात डाॅ रीता उपाध्याय व सहायक प्रमिला कुमारी, उषा रानी, सुसमा कुमारी अपने ड्यूटी से गायब थीं.
अक्सर एएनएम द्वारा कराया जाता है प्रसव
लोगों की मानें तो अस्पताल में गर्भवती महिला का प्रसव अक्सर एएनएम के द्वारा कराया जाता है. चिकित्सक तो कभी कभार ही आते हैं. भरती मरीज गंगा देवी, उमा कुमारी, आभा देवी, रीणा देवी, रुकसाना परवीन आदि बताती हैं कि यहां एएनएम के द्वारा ही प्रसव कराया जाता है. उसमें भी रात का समय तो व भयावह होता है. जब प्रसव पीड़ा को लेकर गर्भवती महिला कराहती रहती है, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं होता.
मेरे पास कोई शिकायत नहीं आयी है. वार्ड में अपने ड्यूटी से गायब रहे चिकित्सक व कर्मी की जानकारी लेने के बाद ही कोई ठोस कार्रवाई की जा सकती है. अस्पताल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर ही है. काम में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी सीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें