15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात वीरप्पन को दबोचा, कई मामलों में थी तलाश

बिहार पुलिस के जमुई में बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी कुख्यात अपराधी वीरप्पन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बिहार पुलिस के जमुई में बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी कुख्यात अपराधी वीरप्पन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उसके एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने एक सड़क निर्माण कंपनी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों के पास से हथियार, कारतूस समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार करीब एक दर्जन से ज्यादा मामलों में पुलिस को उसकी तलाश है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की लखनपुर पंचायत के मड़वा गांव में सड़क निर्माण कंपनी में घुसकर मारपीट करने व 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने को लेकर मुंशी नीरज कुमार द्वारा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम को यह सूचना मिली कि कुछ अपराधी अपने घर पर छुपे हुए हैं. इसके बाद छापेमारी टीम वहां पहुंची और उन्होंने कार्रवाई करते हुए वीरप्पन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सूरज कुमार पासवान नामक एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. वह जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव का रहने वाला है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे पटना पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व दो कारतूस भी बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर थाना में एक दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद कुमार, गृहरक्षक विकास कुमार, पिंटू कुमार व अन्य कर्मी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें