17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी चीफ जस्टिस बिहार के DGP को करता रहा फोन, मुख्यालय में बैठा IPS ही करवा रहा था खेल, जानें मामला

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को फर्जी चीफ जस्टिस बनकर फोन करने वाले युवक ने जब राज उगले तो सब हैरान रह गये. आइपीएस आदित्य कुमार ही डीजीपी पर दबाव बनवाने सारा खेल कर रहे थे. अपने ऊपर हुए केस हटवाने और मनचाही पोस्टिंग के लिए ये खेल चल रहा था.

Bihar News: बिहार के DGP एस के सिंघल को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम से फोन आता रहा. फोन करने वाले ने कई दफे डीजीपी से बात की. हर बार एक ही मुद्दे पर बात की गयी और वो मुद्दा था एक आइपीएस अधिकारी से जुड़ा. जिसकी पैरवी के लिए डीजीपी पर दबाव बनाया जाता था. लेकिन जब डीजीपी को मामला गड़बड़ लगा तो उन्होंने इसकी जांच का जिम्मा ईओयू को दे दिया और उसके बाद आइपीएस आदित्य कुमार की पोल खुल गयी.

आइपीएस अधिकारी आदित्य कुमार ने करवाया खेल..

जांच में पता चला कि आइपीएस आदित्य कुमार ने अपने एक दोस्त को फर्जी चीफ जस्टिस बनाकर ये सब करवाया है. अभिषेक ने जब सच उगलना शुरू किया तो कई राज बाहर आए. उसने बताया कि आइपीएस अधिकारी आदित्य कुमार की योजना केवल अपना केस खत्म कराने तक नहीं थी. बल्कि वह अन्य जिले में में एसएसपी के पद पर पोस्टिंग भी चाह रहे थे.

डीजीपी पर रौब दिखाने व्हाट्सएपप पर चीफ जस्टिस का फोटो

इओयू की पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उसकी मुलाकात आइपीएस अधिकारी से कहां-कहां होती थी. डीजीपी पर रौब दिखाने अभिषेक ने व्हाट्सएपप पर चीफ जस्टिस का फोटो तक डीपी में लगाया था. उसने बताया कि अगर वो नाराजगी दिखाता था तो डीजीपी उसे व्हाट्सएप के जरिये समय लेकर कॉल भी करते थे.

डीजीपी सिंघल को शक हुआ तो शुरू हुई जांच

डीजीपी सिंघल को एक फोन लगातार आने लगा. दरअसल वो फोन एक जालसाज का था जो खुद को हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बताता था और गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को क्लीन चीट देने का दबाव बनाता था. आदित्य कुमार शराबबंदी उल्लंघन मामले में फंसे हैं और वर्तमान में उन्हें पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है जहां वो एआइजी(आइ) के पद पर तैनात हैं. जब डीजीपी को कुछ शक हुआ तो उन्होंने मामला इओयू को सौंपा और इओयू ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया.

आइपीएस आदित्य फरार

फर्जी जज बनकर फोन करने वाला अभिषेक अग्रवाल गिरफ्तार कर लिया गया और उसने तमाम हकीकत उगल दिये. जिसके बाद आइपीएस की पोल खुल गयी. अभिषेक का दावा है कि डीजीपी भी उसके प्रभाव में आ गये थे. पुलिस ने फर्जी फोन मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब अपनी पोल खुलने के बाद आइपीएस आदित्य फरार हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel