24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: बिहार की इन 27 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अभी बंद नहीं होगा, जानिए कबतक चलेंगी ये ट्रेनें…

Bihar Train News: बिहार की 27 ट्रेनों का परिचालन अभी बंद नहीं किया जाएगा. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और पटना- सिकंदराबाद समेत 27 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ा दिया है. जानिए ताजा अपडेट..

Bihar Train News: बिहार की दो दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अभी बंद नहीं किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए पटना- सिकंदराबाद समेत 27 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

किस ट्रेन का कब तक किया गया विस्तार

  • पटना-थावे स्पेशल: 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी.

  • थावे-पटना स्पेशल: 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी.

  • पटना-पुरी स्पेशल : 25 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

  • पुरी-पटना स्पेशल : 26 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

  • पटना-हावड़ा स्पेशल : 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.

  • हावड़ा-पटना स्पेशल : 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.

  • दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल : 25 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

  • सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल : 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.

  • 03245 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 24 अप्रैल तक हर बुधवार को चलेगी.

  • 03246 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 26 अप्रैल तक हर शुक्रवार को चलेगी.

  • 03251 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 29 अप्रैल तक हर रविवार व सोमवार को चलेगी.

  • 03252 एसएमवीबी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल : 01 मई तक हर मंगलवार व बुधवार को चलेगी.

  • 03259 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 30 फरवरी तक हर मंगलवार को चलेगी.

  • 03260 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 02 अप्रैल तक हर गुरुवार को चलेगी.

  • 03247 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 25 फरवरी तक हर गुरुवार को चलेगी.

  • 03248 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 27 अप्रैल तक हर शनिवार को चलेगी.

  • 03241 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 26 अप्रैल तक हर शुक्रवार को चलेगी.

  • 03242 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 28 अप्रैल तक हर रविवार को चलेगी.

  • सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल : 27 मार्च तक हर बुधवार को चलेगी.

  • पटना-सिकंदराबाद स्पेशल : 29 अप्रैल तक हर सोमवार व बुधवार को चलेगी.

  • हैदराबाद-पटना स्पेशल : 01 मई तक हर बुधवार को चलेगी.

  • सिकंदराबाद-पटना स्पेशल : 26 अप्रैल तक हर शुक्रवार को चलेगी.

Also Read: बिहार: सहरसा-फारबिसगंज के बीच होली से पहले दौड़ेगी ट्रेन! रेलवे ने दी बड़ी जानकारी, जानिए क्या है पेंच..
उत्तर रेलवे ने एक दर्जन गाड़ियों का अलग-अलग स्टेशनों पर दिया ठहराव

उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को लेकर एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव दिया गया है, जिसमें गाड़ी संख्या- 14007 रक्सौल आनंद विहार सहभावना एक्सप्रेस का ठहराव कादीपुर स्टेशन पर दिया गया है. इसी तरह गाड़ी संख्या- 14008 आनंद बिहार रक्सौल का कादीपुर, गाड़ी संख्या- 14015 आनंद विहार रक्सौल का कादीपुर, गाड़ी संख्या- 14016 आनंद विहार रक्सौल का कादीपुर, गाड़ी संख्या- 15021-15022 शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस का बेलथरा रोड, गाड़ी संख्या- 15231 बरौनी गोंदिया का यूसुफपुर व गाड़ी संख्या- 15232 गोंदिया-बरौनी का यूसुफपुर, गाड़ी संख्या-15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का एकमा व गाड़ी संख्या- 15708 अमृतसर कटिहार का एकमा में ठहराव दिया गया है. वहीं गाड़ी संख्या-12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज व गाड़ी संख्या- 12538 प्रयागराज मुजफ्फरपुर गाड़ी फिलहाल निरस्त है. बहाल होने के बाद बेलथरा रोड स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें