7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें,अब स्टेशन पर नहीं मिलेंगे टिकट, जानें क्या है रेलवे का प्लान?

Indian Railways स्टेशनों पर मिलने वाले टिकट काउंटरों को बंद करने जा रही है. उसके इस कदम से उन लोगों को परेशानी हो सकती है जो टिकट कांउटर से ही टिकट लेते हैं. वैसे तो अब ज्यादातर लोग अपनी ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन ही करते हैं. लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे टिकट काउंटर से टिकट लेना पसंद करते हैं.

Indian Railways News. रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी अपडेट है. आपको रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले टिकट काउंटर अब देखने को नहीं मिलेंगे. रेलवे टिकट काउंटर को बंद करने की तैयारी कर रहा है. Indian Railways के इस कदम से उन लोगों को परेशानी हो सकती है जो टिकट कांउटर से ही टिकट लेते हैं. वैसे तो अब ज्यादातर लोग अपनी ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन ही करते हैं. लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे टिकट काउंटर से टिकट लेना पसंद करते हैं. या फिर कई बार अगर इमरजेंसी में लोग टिकट काउंटर से टिकट लेते हैं. लेकिन बहुत जल्द आपको रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले ये टिकट काउंटर नहीं देखने को मिलेंगे. Indian Railways के इस कदम से लोग पहले से कहीं ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर होंगे.

क्या है रेलवे की तैयारी

रेलवे (Indian Railways) से जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार रेलवे की ओर से एक साथ देश के सभी टिकट काउंटरों को नहीं बंद किया जायेगा. इसके लिए विभिन्न फेज में कदम उठाए जाएंगे. इस साल रेलवे का लक्ष्य 300 टिकट काउंटर बंद करने का है. आगे ऐसे ही धीरे धीरे कर टिकट काउंटर को बंद कर दिया जायेगा.

ऑनलाइन बुकिंग पर जोर

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इस फैसले से IRCTC को सबसे ज्यादा लाभ होगा. IRCTC से ही हम ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में कुल टिकट बुकिंग का 80 फीसदी हिस्सा IRCTC से होता है. रेलवे के ताजा फैसले से इसमें और इजाफा होगा. रेलवे ने इसपर फैसला लेने से पहले इसके लिए संसदीय समिति से सलाह मांगी थी.

महीने में 24 टिकट बुक करा सकते हैं

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में अपने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए उन यूजर्स के लिए जिनका अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है, के लिए एक महीने में टिकट बुकिंग की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 12 करने का फैसला किया है. इससे उन्हें ज्यादा सफर करने में आसानी होगी. इसी प्रकार उन यूजर्स जिनके अकाउंट Aadhaar से लिंक है, वे महीने में 12 के बजाए कुल 24 टिकट बुक कर सकते हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें