34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: डाक विभाग खोलेगा 400 नए पोस्ट ऑफिस, जाने क्या है केंद्र सरकार की बड़ी योजना

Bihar में Indian Postal Department के द्वारा ग्रामीण और नक्सल इलाके में 400 नए पोस्ट ऑफिस खोले जा रहे हैं. केंद्र सरकार के द्वारा सभी पंचायतों में सुलभ बैंकिग और वित्त सेवा उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग का विस्तार किया जा रहा है.

Bihar में Indian Postal Department के द्वारा 400 नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे. सरकार चाहती है कि लोगों को उनके घर के पांच किलोमीटर के दायरे में ही सारी बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हो सके. इसी कारण और नये डाकघर स्थापित किये जा रहे हैं. केद्र सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान देश में 10 हजार नये डाकघर खोले जायेंगे. इसमें लगभग 400 डाकघर बिहार में खुलेंगे. इससे दूर-दराज के लोगों को भी बेहतर सेवाएं मिल पायेगी. साथ ही, सरकारी नौकरी में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. लोगों सरकारी योजनाओं का भी लाभ आसानी से मिल पाएगा.

2017 से 2022 तक खोले गए 230 नए डाकघर

डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 400 डाकघर विशेषकर ग्रामीण और नक्सल प्रभावित इलाके में खोले जायेंगे. लेकिन कहां- कहां नये डाकघर खोले जायेंगे. अभी इसकी सूची निदेशालय से जारी नहीं हुई है. सभी डाकघरों में कोर बैंकिंग, माइक्रो एटीएम सहित अन्य वित्तीय समायोजन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 से 2022 के दौरान 230 नये डाकघर खोले गये हैं. इनमें जमुई, नालंदा, गया, नवादा, भागलपुर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में शाखा डाकघर खोले गये हैं. अधिकारियों की मानें तो शाखा डाकघर नक्सल प्रभावित जिलों में हर दस-पंद्रह किलोमीटर के अंदर की पंचायतें में डाकघर खुलेंगे.

विभाग में निकली कई पदों पर नौकरी

पोस्टल विभाग के द्वारा देशभर से पोस्ट ऑफिस और अन्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. ऐसे में विभाग ने देशभर में करीब 98 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. इसमें दसवीं से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर है. आवेदक की उम्र सीमा पद के अनुसार 18 से 32 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदक को किसी तरह का शुल्क नहीं देना है. हालांकि इसके लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा कब होगी इसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं है. मगर समझा जा रहा है कि विभाग के द्वारा इतने बड़े स्तर पर भर्ती निकालने से काफी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे. इससे परीक्षा के आयोजन में थोड़ा वक्त लग सकता है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें