13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कारोबारी कारू सिंह के 25 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, 50 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला आया सामने

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के रिश्तेदार व बेगूसराय के बड़े व्यापारियों में शामिल कारु सिंह के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. विभाग ने यह रेड टैक्स के हेराफेरी के मामले में की है. शुरुआती जांच में करीब 50 करोड़ की टैक्स चोरी की बात आयी है.

पटना. आयकर विभाग ने टैक्स में हेराफेरी के मामले में बेगूसराय के बड़े व्यापारियों में शामिल मटिहानी निवासी अजय कुमार उर्फ कारू सिंह के ठिकानों पर गुरुवार को अलग-अलग टीमों ने एक साथ धावा बोला. उनके 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी. इनमें पटना में बोरिंग रोड समेत दो स्थान के अलावा बेगूसराय, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, कोलकाता, और ओडि़शा भी शामिल है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान दर्जन भर बैंक खाते, वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, कई जगह पर जमीन-जायदाद के कागजात भी बरामद किये गये हैं. शुरुआती जांच में करीब 50 करोड़ की टैक्स चोरी की बात आयी है. विभाग बरामद दस्तावेजों की गहन से जांच कर रहा है. समीक्षा के बाद स्पष्ट होगा कि टैक्स में कितनी गड़बड़ी की गयी है.

वित्त मंत्री विजय चौधरी के रिश्तेदार हैं कारू सिंह

कारू सिंह की केएस कंस्ट्रक्शन कंपनी सरिया की फैक्ट्री के अलावा ओडिशा में खनन का कारोबार करती है. उनका कंस्ट्रक्शन का काम भी है. जल संसाधन विभाग समेत कुछ अन्य विभागों में भी सरकारी ठेकेदारी का काफी बड़ा कारोबार है. आरोप है कि ठेकेदारी और अन्य व्यवसायों से होने वाली आय को उन्होंने काफी कम करके दिखाया है. कच्ची रसीद पर बड़ी संख्या में सामानों की खरीद की पुष्टि भी हुई है. तमाम पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद आयकर ने यह कार्रवाई की. छापेमारी में एक डायरी मिली है, जिसकी समीक्षा हो रही है. उल्लेखनीय है कि वह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के रिश्तेदार हैं.

कारू सिंह के एक अन्य रिश्तेदार के घर भी छापेमारी

बिहार में आयकर की टीम ने कारू सिंह के बोरिंग रोड स्थित आवास के साथ ही बेगूसराय में श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास, फुलवड़िया थाना स्थित दो प्रतिष्ठान व छौड़ाही के एकंबा स्थित उनके एक अन्य रिश्तेदार के घर भी छापेमारी की है. कारू सिंह के भाई संजय कुमार सुबह की सैर से लौटे तो आयकर अधिकारियों ने उनसे भी पूछताछ की.

Also Read: बिहार: एक दिन में बैंक डकैती की दो बड़ी वारदातें, शिवहर में 7 मिनट में 27 लाख की लूट, मोतीहारी में लूटे 19 लाख

आयकर सूत्रों के अनुसार व्यवसायी के यहां करीब 11 घंटे तक अधिकारी रहे और जांच की. हालांकि आयकर टीम को क्या हाथ लगा, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. छापेमारी के दौरान विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी की महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया था. आयकर की टीम ने कारू सिंह के ठिकाने को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया और किसी के बाहर से आने या जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें