21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में आठवीं की छात्रा सरेराह मांगती रही जान की भीख, चाकू से वार करता रहा मनचला, हालत गंभीर

छात्रा जान की भीख मांगती रही, लेकिन बहशी, सनकी मनचले ने महज सात सकेंड में उसपर दस बार चाकू से वार कर दिया. जख्मी हालत में छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां उसकी हालत बेहद नाजुक बतायाी जा रही है.

गोपलगंज. माझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में स्कूल की घर आ रही आठवीं कक्षा की एक छात्रा पर गांव के ही मनचले ने चाकू से वार कर दिया. छात्रा जान की भीख मांगती रही, लेकिन बहशी, सनकी मनचले ने महज सात सकेंड में उसपर दस बार चाकू से वार कर दिया. जख्मी हालत में छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां उसकी हालत बेहद नाजुक बतायाी जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को प्रतापपुर मकतब से छुट्टी होने पर निकली आठवीं कक्षा की छात्रा को सनकी युवक ने अपने दोस्तों के साथ घेर लिया. छात्रा के साथ उसकी दो सहेलियां थीं, लेकिन चाकू को देखते ही वो भाग निकलीं. इधर, युवकों के घिरी छात्रा जान की भीख मांगती रही, लेकिन सनकी युवक चाकू से वार करता रहा. हैवान की तरह करीब सात सेकेंड में दनादन 10 बार चाकू से वार किया.

हालात इतने खौफनाक थे कि मौजूद लोग भी दहशत में आ गये. बाइक पर पत्नी व बच्चों को लेकर जा रहे एक आदमी ने हिम्मत दिखायी और चाकू से हमला कर रहे युवक को पकड़ लिया. इसके बाद कुछ महिलाएं पहुंची. लोगों के बीच से आरोपित युवक चाकू लहराते हुए भाग निकला. युवक के साथ तीन-चार दोस्त थे, जो उसके साथ भाग निकले. परिजनों के पहुंचने पर बेहोशी की हालत में छात्रा को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

पेट व आंत को पहुंचा नुकसान

छात्रा की इलाज करनेवाले चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि हेड इंज्यूरी होने की वजह से छात्रा को रेफर किया गया. पेट व आंत को नुकसान पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में रेफर किया गया है. छात्रा के शरीर से अत्यधिक खून गिरने की वजह से उसकी हालत ठीक नहीं थी.

मकतब के सभी शिक्षक हुए फरार

वारदात की खबर मिलने के बाद मकतब के सभी शिक्षक फरार हो गये. स्थानीय पुलिस जब जांच के लिए प्रतापपुर में पहुंची तो पता चला कि शिक्षक भी गायब हैं. उधर, वारदात से छात्रा आक्रोशित के परिजन भी मकतब के शिक्षकों को ढूंढ रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि सुबह में जब छात्रा पर युवकों ने फब्बतियां कसी तो शिक्षकों ने कार्रवाई करते हुए पुलिस और छात्रा के परिजनों को सूचना क्यों नहीं.

आज शिक्षकों से पूछताछ करेगी

पुलिस सोमवार को मकतब खुलने पर पुलिस जांच करेगी. छात्रा पर चाकू से हमला करनेवाले युवक कौन-कौन थे, इन सभी बिंदुओं पर जांच होगी. साथ ही मकतब के शिक्षकों से पुलिस पूछताछ करेगी. शिक्षकों से घटना की जानकारी लेने के बाद कौन-कौन लोग इस वारदात में शामिल हैं, उनपर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना मकतब से कुछ ही गज की दूरी पर हुई है. इसलिए मकतब के शिक्षकों से भी पूछताछ की जायेगी.

घर में आग लगाने पर तूले थे ग्रामीण

छात्रा को चाकू लगने के बाद सीसीटीवी का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस गांव में पहुंची तो आरोपित युवक के घर गयी, जहां सभी परिजन भी फरार मिले. आरोपित फरार होने की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपित युवक के घर को जलाने पर आमद हो गये, हालांकि पुलिस की तत्परता से बवाल होने से बचा लिया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel