11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में भाई बना भाई की जान का दुश्मन, बड़े ने छोटे को मार दी गोली

दोनों भाईयों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान ही दोनों भाई के बीच चाकूबाजी शुरू हो गयी. अंतत: बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेगूसराय. बेगूसराय में भाई ही भाई की जान का दुश्मन बन गया है. पारिवारिक विवाद को लेकर दो भाई एक दूसरे के खून के प्यासे बन गये हैं. दोनों भाईयों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान ही दोनों भाई के बीच चाकूबाजी शुरू हो गयी. अंतत: बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगम सराय गांव वार्ड के संख्या एक की है.

बेगम सराय गांव वार्ड के संख्या एक की घटना

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेगम सराय गांव वार्ड के संख्या एक रहने वाले गंगा प्रसाद के दो बेटों निर्मल और संजीव के बीच पा विवाद चल रहा था. पारिपारिक विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. शनिवार को पारिपारिक विवाद को लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान बात इतनी बढ़ गई की दोनों भाई के बीच चाकूबाजी होने लगी. चाकूबाजी की घटना से दोनों भाई घायल हो गए. इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई को निशाना बनाते हुए गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल की हालत चिंताजनक

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर पर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बछवाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी बड़े भाई निर्मल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel