Bihar Diwas 2025: हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. इस बार बिहार दिवस के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस साल बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में 22 से 24 मार्च तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में देशभर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. बिहार दिवस 2025 की थीम ‘उन्नत बिहार, विकसित बिहार’ रखी गई है. इस बार सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी बिहार दिवस की धमक देखने को मिलेगी. हरियाणा सरकार ने 23 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया है. इस दिन हरियाणा के सात जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं हरियाणा सरकार की इस पहल को लोग चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं.
लाखों की संख्या में काम करते हैं बिहार के लोग
दरअसल, हरियाणा में लाखों की संख्या में बिहार के लोग काम करते हैं. इनमें श्रमिकों व मजदूरों की संख्या अधिक है. इन पर हरियाणा की सत्ता पर काबिज भाजपा की नजर है. नायाब सैनी सरकार ने 23 मार्च को बिहार दिवस मनाने का फैसला किया है. इसके लिए जहां वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई है वहीं जिलावार कमेटियों का भी गठन किया गया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने प्रदेश स्तर पर पार्टी की प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता को इस आयोजन की कमान सौंपी है.
इन सात जिलों में मनाया जाएगा बिहार दिवस
बता दें, इस साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव है. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पहली बार हरियाणा में बिहार दिवस मनाने का निर्णय लिया है. हरियाणा के जिन सात जिलों में बिहार दिवस मनाया जाना है, उनमें यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत और सोनीपत शामिल हैं.
ALSO READ: Bihar: गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं मिली तो भड़का प्रेमी, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा टेलीकॉम ऑफिस