14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरितालिका तीज: पहली बार व्रत करनेवाली महिलाओं में खास उत्साह, जानें क्या है उनकी तैयारी

इस बार भी कई महिलाएं पहली बार तीज कर रही हैं. व्रत को लेकर ये काफी उत्साहित हैं. विधि-विधान के साथ यह व्रत रखेंगी और पूजन के साथ तीज की कथा सुनकर भगवान शिव व पावती को अपनी भक्तिनिवेदित करेंगी. मुजफ्फरपुर में पहली बार तीज करने वाली महिलाओं की भक्ति भावनाओं पर उनसे बातचीत कर रखी जा रही है-

मुजफ्फरपुर. पति की लंबी उम्र के लिए हरितालिका तीज व्रत करना सुहागिनों की परंपरा रही है. यह व्रत पौराणिक काल से होता आ रहा है. महिलाएं भले ही शारीरिक कष्ट में रहें, लेकिन वे यह व्रत नहीं छोड़तीं. उपवास व पूजन कर वे न केवल पति की लंबी उम्र की मन्नत मांगती हैं, बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा और सुख-समृद्धि की कामना भी करती हैं. पति के साथ परिवार के सभी सदस्यों की खुशहाली की कामना का यह व्रत महिलाओं की निष्ठा व समर्पण का नायाब उदाहरण है. इस बार भी कई महिलाएं पहली बार तीज कर रही हैं. व्रत को लेकर ये काफी उत्साहित हैं. विधि-विधान के साथ यह व्रत रखेंगी और पूजन के साथ तीज की कथा सुनकर भगवान शिव व पावती को अपनी भक्तिनिवेदित करेंगी. मुजफ्फरपुर में पहली बार तीज करने वाली महिलाओं की भक्ति भावनाओं पर उनसे बातचीत कर रखी जा रही है-

तीज हमारी परंपरा, व्रत करना सौभाग्य

दरियापुर कफेन की रहने वाली रिया कुमारी झा तीज व्रत को लेकर काफी उत्साहित हैं. व्रत से पहले ही उन्हाेंने पूरी तैयारी कर ली है. पूजा की विधि को समझ गयी हैं. अब व्रत करने का इंतजार है. रिया कहती हैं कि तीज हमारी परंपरा है. ये मेरा सौभाग्य है कि व्रत कर रही हूं. पति की लंबी आयु के साथ परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करूंगी. व्रत के नियमों का पालन करूंगी और पूरी निष्ठा से व्रत रखूंगी. यह व्रत सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण है. मायके में भी यह व्रत होता था और ससुराल में भी करने की परंपरा है. व्रत में पति का भी काफी सहयोग है.

रात में भी करूंगी शिव-पार्वती की उपासना

मिठनपुरा की स्वाति प्रिया तीज की तैयारी कर चुकी हैं. पहली बार यह व्रत कर रही हैं, इसको लेकर वे पूजा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. स्वाति कहती हैं कि पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करेंगी. उनके दांपत्य जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. पति का हमेशा साथ मिले और परिवार में खुशियां बनी रहे. इसी कामना को लेकर वह व्रत कर रही हैं. स्वाति कहती हैं कि घर के सभी लोग व्रत में पूरा सहयोग कर रहे हैं. खरीदारी के अलावा विधि-विधान की जानकारी दी जा रही है. इस दिन दोपहर में पूजा करूंगी और तीज व्रत की कथा सुनुंगी. रात में भी भगवान शिव और पार्वती की उपासना करूंगी. मेरा 24 घंटे का समय पूजा में ही बीतेगा.

पति की लंबी उम्र के लिए कर रही व्रत

पंखा टोली की नेहा कहती हैं कि तीज का व्रत पूरी निष्ठा से रखूंगी. व्रत के विधि-विधान के अनुसार उपवास व पूजन करूंगी. पति की लंबी उम्र की कामना करूंगी. यह व्रत हम महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. प्राचीन समय से यह व्रत करने की परंपरा रही है. बचपन से ही मैंने अपने घर के अलावा पड़ोस में चाची व भाभी को करते देखा है, इसलिए व्रत करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वैसे सहयोग करने के लिए ससुराल में सासू मां हैं. उन्होंने बता रखा है कि व्रत कैसे किया जाता है. जहां भी परेशानी होगी, वे बता देंगी. व्रत को लेकर अभी से उत्साहित हूं.

विधि-विधान से व्रत कर मांगूंगी मन्नत

छाता चौक निवासी प्रियंका पाठक भी इस बार पहली बार तीज करेंगी. व्रत को लेकर ये काफी उत्साहित हैं और पूरी निष्ठा से व्रत की तैयारी कर रही हैं. पहली बार ये व्रत अपने ससुराल में करेंगी. प्रियंका बताती है कि शादी के बाद यह पहला साल है, जब वे व्रत करेंगी. व्रत करते हुए मायके में वे मां को देखा करती थीं, लेकिन विधि-विधान की उतनी जानकारी नहीं थीं. इस बार सब कुछ समझ गयी हैं. जैसा पुरोहित ने समझाया है, उसी तरह व्रत करेंगी. पूजा के सामान की खरीदारी हो चुकी है. हाथों में मेहंदी लगा कर व्रत करेंगी. कथा सुनेंगी और शिव-पार्वती की आराधना करेंगी.

परिवार में सुख-समृद्धि की कामना

सिलौत की रहने वाली शिखा पराशर भी इस बार तीज व्रत कर रही हैं. व्रत की मान्यता के अनुसार नयी साड़ी, लहठी और पूजन सामग्री की खरीदारी भी कर चुकी हैं. करीब चार दिन पहले से व्रत की तैयारी कर रही थीं. शिखा बताती हैं कि तीज करना हम सभी सुहागिनों का धर्म है. यह व्रत पति की लंबी उम्र के साथ परिवार की सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है. व्रत करना हमारी परंपरा भी है. दिन भर उपवास के बाद विधि-विधान से पूजन करूंगी और शिव-पार्वती से प्रार्थना करूंगी कि वे पति की उम्र लंबी करें और निरोग रखे. ईश्वर का आशीर्वाद हमारे परिवार पर बरकरार रहे. परिवार की रक्षा हो और घर में सुख-समृद्धि आये.

स्वस्थ रहें पति, भगवान दे लंबी उम्र

आनंदपुरी की रहने वाली कुमारी माधवी भी तीज की तैयारी में जुट गयी हैं. साड़ी, लहठी और पूजन सामग्री की खरीदारी हो चुकी है. पहली बार तीज करने को ये अपना सौभाग्य मानती हैं. माधवी बताती हैं कि तीज उनके परिवार की परंपरा रही है. पहली बार व्रत करने जा रही हैं, इसको लेकर खुशी है. व्रत को पूरे विधि-विधान से करेंगी. दिन भर उपवास रखेंगी और शिव-पार्वती की पूजा करेंगी. व्रत की कथा सुनेंगी और रात भर जाग कर बितायेंगी. शिव-पार्वती की पूजा के साथ वे कामना करेंगी कि पति की आयु लंबी हो और वे हमेशा स्वस्थ रहे. परिवार में एकता और माधुर्य बना रहे. सुख-शांति के साथ सभी लोग अपना जीवन बसर करे.

निष्ठा और मनोयोग से रखेंगी तीज व्रत

सुमन गुप्ता भी पहली बार तीज कर रही हैं. ये बिल्कुल पारंपरिक वेशभूषा में तीज की पूजा करेंगी और कथा सुनेंगी. सुमन गुप्ता इस व्रत को लेकर काफी खुश हैं. शादी के बाद से उन्हें इस व्रत का इंतजार था. ये कहती हैं कि यह व्रत जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, उनकी खुशी भी बढ़ती जा रही है. पूरी निष्ठा और मनाेयोग से वे इस व्रत को करेंगी और ईश्वर से कामना करेंगी कि उनके पति की आयु लंबी हो. घर में सुख समृद्धि आये और परिवार में किसी तरह का संकट कभी नहीं आये. सुमन को विश्वास है कि भगवान उनकी श्रद्धा व विश्वास को देख जरूर आशीर्वाद देंगे और उनकी मन्नत पूरी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें