34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर के 20 दिनों में ही मिले डेंगू के कुल मरीज के आधे मरीज, आंकड़ा 12 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष सर्वाधिक 423 मरीज शुक्रवार को पाये गये थे. सितंबर और अक्तूबर में नये डेंगू मरीजों की तुलना की जाये, तो इस माह 12 दिनों में 300 से अधिक नये मरीज आक्रांत हुए हैं.

पटना. बिहार में डेंगू का कहर अक्तूबर के 20 दिनों में सबसे अधिक रहा. राज्य में अभी तक डेंगू के कुल 12819 मरीज मिले हैं, जिसमें सिर्फ अक्तूबर में ही अब तक 6084 नये डेंगू के मरीज शामिल हैं. सितंबर के 20 दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या सिर्फ 3187 रही, जो इस माह की तुलना में करीब आधी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष सर्वाधिक 423 मरीज शुक्रवार को पाये गये थे. सितंबर और अक्तूबर में नये डेंगू मरीजों की तुलना की जाये, तो इस माह 12 दिनों में 300 से अधिक नये मरीज आक्रांत हुए हैं. सितंबर माह में सिर्फ छह दिन में 300 से अधिक मरीज मिले थे. तीन अक्तूबर को 346 मरीज, चार अक्तूबर को 344 मरीज, पांच अक्तूबर को 358 मरीज, 10 अक्तूबर को 365 मरीज, 12 अक्तूबर को 309 मरीज, 14 अक्तूबर को 353 मरीज, 16 अक्तूबर को 304 मरीज, 17 अक्तूबर को 373 मरीज, 18 अक्तूबर को 384 मरीज, 19 अक्तूबर को 423 मरीज और 20 अक्तूबर को 337 मरीज मिले हैं. सितंबर माह में 19 सितंबर को 333 मरीज, 20 सितंबर को 363 मरीज, 21 सितंबर को 371 मरीज, 22 सितंबर को 335 मरीज, 29 सितंबर को 416 मरीज और 30 सितंबर को 314 डेंगू के मरीज मिले थे.

पटना जिले में मिले डेंगू के 182 नये मरीज, आंकड़ा पहुंचा 5179 के पार
पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 24 घंटे के अंदर जिले में 182 डेंगू पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन्हें मिलाकर जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा कुल 5179 हो गयी है. डेंगू के मामले में इस सीजन में अब तक सबसे अधिक 244 मरीज मिल चुके हैं. शनिवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 89, बांकीपुर में 37, कंकड़बाग में छह, नूतन राजधानी अंचल में 24, अजीमाबाद में 13, पटना सिटी में 2, फुलवारीशरीफ में छह, धनरूआ, दानापुर में चार, मसौढ़ी व संपतचक में एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 104 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में कुल 44 बेड पर 34 मरीज भर्ती हैं, यहां आठ बेड के आइसीयू में सात बेड पर गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है.
एक दिन में डेंगू के 14 केस, अलर्ट जारी
मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अब शहरी क्षेत्र में केस अधिक बढ़ गये हैं. डेंगू के केस तीन सौ के पार हो चुका है. शनिवार को एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान 14 नये केस में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिले हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जिले में अभी तक 324 डेंगू के मरीज मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि लैब से आयी जांच में जिले के कुल सात डेंगू के मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिये भर्ती मरीजों का मॉनीटरिंग की जा रही है.

Also Read: शिक्षा विभाग ने रोकी बिहार में शिक्षकों की काउंसेलिंग, जानें चयनित अभ्यर्थियों को अब क्या मिला निर्देश

लालगंज में 13 हुई डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या
हाजीपुर के लालगंज में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रेफरल अस्पताल के रिकाॅर्ड के अनुसार अक्तूबर माह में अब तक 13 लोग डेंगू से संक्रमित पाये गये हैं. प्रभारी चिकित्सक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह में जांच के दौरान अब तक कुल 13 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. संक्रमण शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेजी से फैल रही है. सभी मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज व जांच पड़ताल के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही सभी मरीजों के घरों के आसपास के एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है. इस संबंध में बीडीओ पुलक कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी गली-मुहल्लों में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है.
मायागंज अस्पताल में डेंगू के 32 संदिग्ध मरीज भर्ती
भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार 21 अक्तूबर को जेएलएनएमसीएच में चार और सदर अस्पताल में तीन डेंगू मरीज मिले.अब तक जिले में 1096 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. इधर, मायागंज अस्पताल के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि 21 अक्तूबर को मायागंज अस्पताल में डेंगू के कुल 32 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए. आठ मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. जबकि एक मरीज बिना बताये अस्पताल छोड़कर चले गये. मायागंज अस्पताल में अब भी कुल 86 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें फील्ड अस्पताल में 72, एचडीयू में 10, पेइंग वार्ड में चार मरीज भर्ती हैं.
जिले में तीन लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, 13 मरीज भर्ती
गया जिले में तीन लोगों की रिपोर्ट एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि फिलहाल अस्पताल के डेंगू वार्ड में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें छह कन्फर्म पॉजिटिव व सात संदिग्ध मरीज शामिल हैं. शनिवार को चार लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें