हाजीपूर. भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े स्वयंसेवकों के लिए युवा आपदा मित्रों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्काउट भवन में शुरू किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया और प्रतिभागियों के बीच आपदा किट का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि युवा आपदा मित्र समाज की वह सशक्त टोली है, जो किसी भी आपदा के समय सबसे पहले सहायता के लिए आगे आती है. प्रशिक्षित युवा न केवल स्वयं सुरक्षित रहते हैं, बल्कि वे पूरे समुदाय को आपदा से सुरक्षित रखने की क्षमता विकसित करते हैं. यह प्रशिक्षण युवाओं में नेतृत्व, तत्परता और सेवा-भाव को मजबूत बनाता है. डीएम ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण जिले को आपदा-रोधी बनाने और जन-सहभागिता बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन इस योजना के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एसडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम द्वारा इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव, आग से सुरक्षा, सीपीआर, बाढ़ प्रबंधन, भूकंप प्रबंधन सहित विभिन्न व्यावहारिक तकनीकों का सघन प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में वैशाली और समस्तीपुर जिले के स्काउट-गाइड स्वयंसेवक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

