महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय काली घाट पर आयोजित दस दिवसीय गणपति महोत्सव में मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक युवक ने किसी बात को लेकर एक दुसरे से मारपीट शुरू कर दिया. जिसके कारण मेला परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. हंगामा को देखते हुए पूजा समिति ने महुआ थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस ने घटनास्थल पाकर पहुंच कर हंगामा कर युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

