हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर चली गोली में एक युवक जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए परिजन ने हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक संजय कुमार सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी रघुनाथ साह का पुत्र बताया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है. घटना के बहुत देर बाद तक परिजनों ने पूरे मामले को पुलिस ने छिपाया था.
पीड़ित के दरवाजे पर कुछ लोग कर रहे थे गाली-गलौज
इस संबंध में बताया जाता है कि संजय कुमार के घर देर रात कुछ लोग दरवाजा पर चढ़ कर गाली-गलौज करने लगे. जब संजय ने इसका विरोध किया तो उस पर गोली चला दी. गोली युवक के पेट के समीप लगी. गोली लगते ही युवक खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, इस मामले में सदर 01 एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर में एक युवक को गोली लगी है. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घायल युवक के घर पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान घर पर उपस्थित परिजनों एवं आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ करने पर सभी के द्वारा तबियत खराब होने, एक्सीडेंट होने जैसा अलग अलग बयान दिया गया. परिजन के द्वारा घटनास्थल भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है. जिससे गोली लगने की घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. घायल के बंद दुकान एवं घर का एफएसएल टीम द्वारा भी निरीक्षण किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों एवं पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना थाना को नहीं दिया गया था. थाना को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त होते ही मामला का सत्यापन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

