गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल गांव में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप झुलस गया. घटना के बाद स्थायुवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल युवक मुन्ना कुमार गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल गांव का रहने वाला बताया गया है. मुन्ना कुमार दोपहर बाजार जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में गिरा बिजली के पोल से टूटा एक विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आने युवक गंभीर रूप से झुलस गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.सूचना मिलने के बाद बिजली कंपनी के कर्मी गिरे तार को जोड़ने के लिए घटनास्थल पर पहुचे थे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि लटके तार की शिकायत कई बार की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

