सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के एक युवक की न्यू बरौनी स्टेशन पर ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी जवाहर पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अनेश पासवान बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन बरौनी के लिए निकल गये. जानकारी के अनुसार सोमवार को सहदेई थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी जवाहर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र अनेश पासवान की न्यू बरौनी स्टेशन पर ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी. स्थानीय प्रशासन ने युवक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में लोग बरौनी स्टेशन के लिए निकल गए. बताया गया कि अनेश पासवान असम के दीमापुर में रहकर जेसीबी चलाने का काम करता था. वहां से घर लौटने के दौरान रास्ते में वह नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. बताया गया कि वह भटक कर न्यू बरौनी स्टेशन पर चला गया. नशे की हालत में ही वह ट्रेन चपेट में आ गया.इससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों के मौके पर पहुंचने एवं शव की पहचान करने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक को एक बेटा एवं दो बेटी हैं. घटना के बाद से पत्नी सीमा देवी एवं मां कृष्णा देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह चार भाइयों में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

