लालगंज नगर. इतवारपुर सिसौला पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को राजस्व महाभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लगाए जा रहे इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेखों को अद्यतन किया जाना है. शिविर में भूस्वामियों को आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर सीओ स्मृति साहनी ने बताया कि विभागीय कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रतियां वितरित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान से लोगों को अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही निष्पादन किया जायेगा. शिविर का मुख्य उद्देश्य मृत व्यक्ति के नाम से चल रही जमाबंदी को सुधार करना एवं रैयतों की अन्य समस्या का निपटारा करना है. मौके पर राजस्व अधिकारी प्रगति सिंह, डाटा ऑपरेटर विकास कुमार, पर्यवेक्षिका सुमित्रा कुमारी, बीपीआरओ प्रमोद कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

