पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के अबाबकरपुर कोआही मठ के निकट बिजली पोल खड़ा करने के दौरान लगभग नौ मीटर का लंबा और भारी भरकम पोल गिर गया. पोल की जद में आने से पोल गाड़ने के काम पर लगाये गये एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय वार्ड 10 के रहने वाले गणेश बैठा के 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार रजक के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कोआही गांव के वार्ड 14 में मठ के निकट बिजली का पोल गाड़ा जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार गड्ढा खोदने के बाद रस्से की मदद से मजदूर बिजली का भारी भरकम पोल खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे. पोल खड़ा होने ही वाला था कि मजदूरों के हाथों से रस्सा फिसलने या टूट जाने से पोल धड़ाम से गिरा. पोल गिरते ही बाकी मजदूर बाल-बाल बच गये, जबकि चंदन जो कि पोल की सीध में था, वह इसकी जद में आ गया. चंदन के सिर में गंभीर चोट लगने से वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया.हादसे के बाद काम छोड़कर भाग निकले मजदूर व अन्य
हादसा होते ही काम पर लगे मजदूर और बिजलीकर्मी वहां से भाग निकले. पोल खड़ा होते देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लगी थी. आंखों के सामने हादसा घटित होते देख लोगों में चीख-पुकार मच गयी. खून से लथपथ चंदन को कार में लादकर पीएचसी पहुंचाकर अज्ञात लोग भी भाग निकले. हादसे की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजन रोते-बिलखते पातेपुर पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेकअप कर घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बिजली कंपनी द्वारा चंदन को मजदूरी के लिए बुला ले जाने का आरोप लगाया है.
जेइ ने आरोपों से पल्ला झाड़ा
परिजन अथवा ग्रामीणों द्वारा मृतक को मजदूरी के लिए बुलाए जाने का आरोप गलत है. मृतक पोल खड़ा होते देख रहा था. खड़ा करने के दौरान पोल के गिर गया और उससे दबने से उसकी मौत हुई है.अखलाकुर रहमान
, जेइडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

