ePaper

hajipur news. डीपीआर मंजूर होने के एक साल बाद भी एनएच 322 को फोरलेन करने का काम शुरू नहीं

3 Dec, 2025 6:52 pm
विज्ञापन
hajipur news. डीपीआर मंजूर होने के एक साल बाद भी एनएच 322 को फोरलेन करने का काम शुरू नहीं

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 22 अगस्त 2024 को वीसी के माध्यम से पासवान चौक से चकसिकंदर तक एनएच को फोरलेन करने के लिए डीपीआर को मंजूरी देने की जानकारी दी थी

विज्ञापन

देसरी.

हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच 322 को फोर लेन करने की घोषणा के एक वर्ष के बाद भी फाइलें अटकी हुई हैं. एनएच 322 हाजीपुर के पासवान चौक से गाजीपुर, जंदाहा होते हुए मुसरीघरारी तक जाती है. जिस पर हाजीपुर के पासवान चौक से लेकर समस्तीपुर जिले के वरुणा पुल तक गाड़ियों का अत्यधिक दबाव है. इस मार्ग पर वरुणा पुल पार करते स्टेट हाईवे 88 निकलता है, जो बछवाड़ा के पास दलसिंहसराय में एनएच 122 मुजफ्फरपुर-बेगूसराय पथ पर जाकर मिलती है. उक्त स्टेट हाईवे 88 से बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार जाने के लिए काफी सहूलियत होती है. स्टेट हाईवे 88 के बन जाने के बाद एनएच 322 पर वरुणा पुल से लेकर हाजीपुर के पासवान चौक तक गाड़ियों का दबाव काफी संख्या में है.

कई जिलों के लोग करते हैं यात्रा

एनएच 322 से मुसरीघरारी होकर समस्तीपुर, दरभंगा मधुबनी समेत कई जिलों के लोग यात्रा करते हैं. जिसके कारण जंदाहा बाजार, गाजीपुर चौक, चकसिकंदर, बिदुपुर रेलवे स्टेशन एवं इंडस्ट्रियल एरिया के पास हमेशा जाम लगा रहता है. उस समस्या के समाधान को लेकर एनएच 322 को फोर लेन बनाने की मांग हुई थी, जिस पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 22 अगस्त 2024 को वीसी के माध्यम से पासवान चौक से चकसिकंदर तक एनएच को फोरलेन करने के लिए डीपीआर को मंजूरी देने की जानकारी दी थी. लेकिन, मंजूरी के एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक फाइलों में फोरलेन निर्माण की कार्य अटकी हुई है. वहीं, इधर एनएच पर लगातार गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण उक्त सड़क से चलने वाले राहगीरों एवं आसपास के ग्रामीण एवं दुकानदारों को आए दिन जाम से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कच्ची दरगाह से बिदुपुर होते हुए निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क सह पुल एनएच 322 पर बनारसी चौक के पास आकर मिलती है. जैसे ही पुल सह सड़क मार्ग चालू होगा कि एनएच 322 पर और अत्यधिक गाड़ियों का दबाव बढ़ जायेगा. जिसको लेकर एनएच 322 को फोरलेन में तब्दील करना अति आवश्यक हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KAIF AHMED

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें