22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार : चिराग पासवान

हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए

हाजीपुर. जिले में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ बुधवार को किया गया. इस अभियान की शुरुआत आनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा की गई. हाजीपुर सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए. इस दौरान हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह एवं डीएम वर्षा सिंह के साथ मिलकर लाभार्थियों को जच्चा-बच्चा किट वितरित किया गया तथा किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गयी. द्वितीय स्टाल पर लाभार्थियों को चश्मा एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. तीसरे स्टाल पर आइसीडीएस विभाग की ओर से कुपोषण से बचाव हेतु खानपान संबंधी जानकारी दी गई तथा गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई. अन्य स्टाल पर टीबी मरीजों को खाद्य पैकेज उपलब्ध कराए गए. मंत्री ने परिवार नियोजन स्टाल का भी निरीक्षण किया और पुरुषों की भागीदारी को लेकर जिज्ञासा जाहिर किया. इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में महिलाएं निशुल्क जांच और दवा का लाभ लें. यह सुविधा स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक उपलब्ध करायी गयी है. इस अवधि में सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इलाज करेगी तथा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी विशेष चिकित्सा शिविर लगेगा. स्वस्थ नारी , सशक्त परिवार ये अभियान माताओं बहनों को समर्पित है, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए है. हमारा मकसद है, एक भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में गंभीर बीमारी का शिकार न हो. ऐसी बहुत सारी बीमारियां चुपचाप आती हैं और पता न चलने के कारण बहुत बड़ी बन जाती हैं. इसलिए इस अभियान के तहत बीपी, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों से जुड़ी जांच की जाएगी. इस मौके पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल लोजपा (रामविलास) के जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, पूर्व विधायक राजकुमार साह, अवधेश कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, श्रीकांत पासवान, जिला पार्षद मुकेश पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे. बहुत सरलता से सीटों का हो जायेगा बंटवारा एवं सीटों का चयन जल्द होगा : चिराग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा 100 सीट पर चुनाव लड़ने की बात कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है, तब सीटों का चयन, सीटों का बंटवारा, तमाम प्रकिया का पालन किया जा रहा होता है. कई बार कई राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को और भी मजबूत करने के लिए इस तरह की बात को रखते हैं. चिराग ने कहा कि मांझी जी खुद केंद्र में मंत्री हैं, उनके पुत्र बिहार सरकार में मंत्री हैं. एनडीए का मजबूत हिस्सा होने के कारण हम लोग साथ में रहकर बहुत ही सरलता से सीटों का बंटवारा व चयन जल्द आरंभ कर देंगे. अभी तक हम लोग उपराष्ट्रपति के चुनाव में लगे हुए थे. अब हम लोग बहुत जल्द ही सीटों का बंटवारा कर लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर पुनः बिहार में सरकार बनायेगी. एनडीए का सभी घटक दल मजबूती से अपनी और अपने गठबंधन को मजबूत करने में लगा है, हम लोग बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा पर चिराग ने कहा कि तेजस्वी पिछली बार कांग्रेस के साथ यात्रा पर निकले थे, महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा उनको साइड लाइन किया गया था. बार-बार जिस तरीके से इन्होंने कांग्रेस नेताओं को आगे रखने का काम किया. उनके लिए गाड़ी तक चलाने का काम किया, उसके बावजूद वह सम्मान नहीं मिल रहा है. आज उसी की भरपाई के लिए वह अकेले यात्रा पर निकले हैं. कोई महागठबंधन का साथी उनके साथ नहीं है यह बयान देना कि 243 सीटों पर लड़ेंगे यह अपने में दर्शाता कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel