पातेपुर. बलिगांव थाने की लदहो गांव की एक घर से गांव की एक महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया. इधर गांव में महिला का शव संदिग्ध हालात में मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुुंची बलिगांव थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. मृतका अंजली देवी थाना क्षेत्र के भूसाही गांव के मनोज राय की 45 वर्षीया पत्नी थी. मिली जानकारी के अनुसार अंजली देवी का शव अहले सुबह गांव के ही अरुण महतो के घर से संदिग्ध स्थिति में मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए. जिसके बाद कुछ लोग कह रहे थे कि बेटी के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग से वह नाराज थी. मृतका बेटी के कथित प्रेमी के घर शिकायत करने गई थी. अब उसकी मौत हुई या आत्म हत्या इस बिंदु पर पुलिस की जांच चल रही है. इस संबंध में बलिगांव थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार से पूछने पर इन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आाने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी हत्या की गई है या आत्महत्या का मामला है. फिलहाल मृतका के घर वालों से कोई आवेदन नहीं मिला है. हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

