लालगंज. थाना क्षेत्र के सलाहपुर पच्छीओर जगदम्बा स्थान निवासी नंदिनी देवी ने लालगंज थाना को आवेदन देकर अपने भैसुर प्रकाश तिवारी तथा विकास तिवारी द्वारा के षड्यंत्र के तहत घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में लिखा है कि घर से निकाल देने के बाद वह बेदौली लाइन होटल के समीप किराए के मकान में रह रही है, तथा वहीं से पति-पत्नी मिलकर कपड़ा बेचने का काम करते है. जिससे उसका भरण पोषण होता है. इसी दौरान दो अक्टूबर को वह लालगंज बाजार में कपड़ा खरीदने जा रही थी, तभी उसके दोनों भैसुर ने मिलकर उसके पति से उसकी मोटरसाइकिल छीन लिया, तथा नंदनी देवी के हाथ से मोबाइल एवं उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया, साथ ही उसके कपड़े के खरीदारी के लिए रखे गए 11 हजार रुपए नगद भी छीन लिया. पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उक्त दोनों आरोपित मिलकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. थाना को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह तीन महीने की गर्भवती थी और मारपीट के दौरान उसके पेट में दर्द होने लगा. जिससे वह घटना स्थल पर ही गिर गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सम्बन्ध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

