महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव में आपसी विवाद मेें एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामानंद साह की पत्नी सोनीला देवी को उसके रिश्तेदार विनोद साह ने गुटखा के पीक फेंकने से मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें विनोद साह समेत अन्य को आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

