महनार. महनार थाना क्षेत्र के इशाकपुर टेक में एक महिला की अचानक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला के स्वजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पैसे के लेन-देन को लेकर महेश राय और रामबाबू राय की पत्नी गीता देवी एवं सरिता देवी ने जहर देकर उसकी हत्या की. गुस्साए लोग आरोपित के घर के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना की जानकारी के अनुसार, इशाकपुर टेक निवासी बृजनंदन राय की पत्नी 48 वर्षीय शीला देवी की अचानक मौत हो गई. मृतक महिला का रुपए के लेन-देन को लेकर अपने स्थानीय निवासी महेश राय और रामबाबू राय के साथ विवाद चल रहा था.परिजनों का कहना है कि जमीन के नाम पर महिला ने महेश राय और रामबाबू राय की पत्नियों गीता देवी एवं सरिता देवी को मिलाकर एक वर्ष पहले 13 लाख रुपये दिए थे. लेकिन दोनों पक्ष जमीन देने में लगातार टालमटोल कर रहे थे. बताया गया कि इसी विवाद को लेकर शुक्रवार को गांव में पंचायत बुलाई गई थी. हालांकि, दोनों पक्ष उस पंचायत में भी नहीं पहुंचे. इसके बाद दुर्गा पूजा के बाद पुनः पंचायत बुलाने की बात कही गई थी. शनिवार को शीला देवी आरोपितों से मिलने उनके घर पहुंचीं. लौटने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उल्टी होने लगी. जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोग महिला के शव को आरोपित के घर के सामने रखकर हंगामा करने लगे. सूचना पाकर महनार थाना की पुलिस, अपर थाना अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में दलबल के साथ और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही और लोग कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार हंगामा करते रहे. बताया गया कि महेश राय और रामबाबू राय आपस में चचेरे भाई हैं. मृतक महिला को चार पुत्र और एक पुत्री है. घटना के बाद परिजनोें में मातम का माहौल है और पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है.क्या कहते हैं अधिकारी
घटना की सूचना के बाद अपर थाना अध्यक्ष को मौके पर भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा और पूरे मामले की गहन जांच की जायेगी.वेदानंद सिंह,
थानाध्यक्ष, महनारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

