11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ गिरने से दबकर महिला की मौत

थाना क्षेत्र के शंभोपुर कोआरी पंचायत के कोयला मोहन गांव में शनिवार की दोपहर में तेज वर्षा और आंधी के कारण झोपड़ी नुमा बथान पर पीपल का पेड़ गिरने से दबकर एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए

सराय. थाना क्षेत्र के शंभोपुर कोआरी पंचायत के कोयला मोहन गांव में शनिवार की दोपहर में तेज वर्षा और आंधी के कारण झोपड़ी नुमा बथान पर पीपल का पेड़ गिरने से दबकर एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. मृतका की पहचान सराय थाना क्षेत्र के शंभोपुर कोआरी पंचायत के वार्ड नंबर – 3 कोयला मोहन गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य सत्येंद्र राय के 50 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह मालती देवी घर के समीप अपने बथान में थी. इसी दौरान तेज आंधी व बारिश के कारण बथान के समीप एक विशाल पीपल का पेड़ बथान पर अचानक गिर गया. जहां बथान गयी महिला की पेड़ से दब कर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पहुंचे सराय थाने के एसआई रंजीत कुमार मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के शंभोपुर कोआरी गांव में एक बथान में पेड़ गिरने से महिला की मौत की सूचना मिली थी. मामले की छानबीन के बद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के परिजन द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel