भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के बांथु मोड़ के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के सारंगी गांव निवासी लाला पासवान की पत्नी दुर्गा देवी की रूप में हुई है. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संंबंध मृतका के भैंसुर दिनेश पासवान ने बताया कि मृतका एक छठी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बहन के घर भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित कैलीटांड गांव जा रही थी. इसी दौरान थाना बीच बांथु मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों को जुटने से पहले वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में महिला का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. महिला की मौत की खबर मिलते ही एसआइ उर्मिला कुमारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका अपने पीछे छोटे छोटे तीन लड़की और एक लड़का को छोड़ कर चली गयी. इस संबंध में एसआई उर्मिला कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अज्ञात वाहन के ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

