हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी काला पूर्वी में शुक्रवार की सुबह एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया जब मृतका का पति काम करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतका का पति आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका रिंकू देवी समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी संतोष कुमार की पत्नी थी.
किराये के मकान में रहती थी रिंकू
जानकारी के अनुसार रिंकू देवी अपनी पति संतोष के साथ सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी स्थित एक घर पर किराये के मकान में रहती थी. मृतका के पति संतोष इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बिस्कुट कंपनी में काम करता है. वह रोज की तरह सुबह काम करने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान रिंकू देवी के ननद का देवर चंदन घर में घुस कर रिंकू देवी के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान चोट लगने से रिंकू देवी जमीन पर गिर पड़ी. इधर रिंकू देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक उसकी बेटी मौके पर पहुंचती आरोपी मौके से फरार हो चुका था.
बेटी के चिल्लाने पर जुटे लोग
बेटी के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना रिंकू देवी के पति को दी. सूचना मिलते ही रिंकू देवी का पति संतोष घर पहुंच कर अपनी पत्नी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी को एक बेटा और एक बेटी है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
क्या कहती है मृतका की बेटी
पहले भी आरोपी चंदन मां के साथ मारपीट की. तब करीब एक महीने तक मां का इलाज चला था. चंदन गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में रहता है. पापा घर से काम के लिए फैक्ट्री ड्यूटी करने गये थे, उसी दौरान चंदन अंकल घर में घूस कर मां के साथ मारपीट करने लगे, जिसके कारण मां की मौत हो गयी.नंदनी कुमारी, मृतका की बेटी
थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी में एक महिला की मौत की सूचना मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर मृतका के परिजनों ने से पूछताछ कर रही है. मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
रविकांत पाठक
, सदर थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है