पटेढ़ी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय के अलावा तीन अलग-अलग स्थलों प्राथमिक विद्यालय नगवां, साईन हाई स्कूल, जारंग अंबेडकर पुस्तकालय में संपन्न हुआ. स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल, विद्युत कनीय अभियंता आदर्श, बीडीओ प्रियंका भारती तथा सीओ नीलेश वर्मा सभी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते रहे. सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर उपभोक्ताओं से संवाद की. सीएम संवाद कार्यक्रम को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी. संवाद के लिए चयनित जगहों पर बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाया गया था. सीएम ने उपस्थित ग्रामीणों को योजना के लाभ और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी. यह सुविधा एक अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लागू होगी. उपभोक्ताओं के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण या ओटीपी की आवश्यकता नहीं होगी. ग्रामीणों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए भी सतर्क किया गया. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा विभाग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना उनके घरेलू बजट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना से किसान, गरीब, कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद, जद यू नेता संजीव सहनी, राजेश्वर सहनी, रविंद्र सहनी, मेघनाथ सहनी, मानो कुमार, रामश्रेष्ठ सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजीव पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

