हाजीपुर. पातेपुर थाना का शनिवार के दिन एसपी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ललित मोहन शर्मा ने थाना के सिरिस्ता के साथ पूरे भवन का मुआयना किया. इस दौरान इन्होंने विभिन्न पंजियों का अवलोगन करने के साथ की थानाध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना के गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, महिला हेल्पडेस्क, पासपोर्ट पंजी, मालखाना पंजी, केस डायरी वारंट, इश्तहार, कुर्की आदि पंजियों का अवलोकन किया. इस दौरान इन्होंने सभी को अद्यतन रखने का दिशा निर्देश दिया. थाना में संधारित सभी पंजियों का अवलोकन एसपी द्वारा किया गया. थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई एवं सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. निरीक्षण के क्रम एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा की और कई जानकारियां ली. इस दौरान एसपी ने सभी दागियों का सत्यापन करके उनकी वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया. लंबित कांडों में वांछित अभियुक्त एवं वारंटी की गिरफ्तारी करने का एसपी ने विशेष रूप से निर्देश दिया. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप एवं अन्य वित्तीय संस्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया. इस दौरान रात्रि गश्ती एवं वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने हेतु भी एसपी द्वारा निर्देशित किया गया. निरीक्षण के क्रम में महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है