हाजीपुर. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत कुल 1002 करोड़ रुपये की लागत से 1327 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शिलान्यास किया. कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम यशपाल मीणा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, महनार विधायक वीणा सिंह के साथ नगर निकायों के सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी समाहरणालय सभागार से जुड़े रहे. मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के तहत वैशाली जिले की कुल 31 योजनाओं का शिलान्यास हुआ, इसकी कुल लागत राशि 36.47 करोड़ रुपये है. इसमें नगर परिषद, हाजीपुर की 13 योजनाएं, नगर परिषद महुआ की पांच योजनाएं, नगर परिषद लालगंज की 02 योजनाएं, नगर परिषद महनार की दो योजनाएं, नगर परिषद गोरौल की तीन योजनाएं, नगर पंचायत जंदाहा की एक योजना तथा नगर पंचायत पातेपुर की पांच योजनाएं शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी. मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं पर आधारित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की विवरणिका का विमोचन किया. मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में विकास को तेजी प्रदान करने के लिए जुलाई, 2024 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लायी गयी. इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं का विकास यथा जल निकासी की व्यवस्था, सड़कों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, पार्कों का निर्माण, तालाबों घाटों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज, नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है