17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पूर्व विधायक योगेंद्र साहू व उनकी पत्नी की प्रतिमा का अनावरण

राष्ट्रीय जनता दल में रहते हुए उन्होंने वर्ष 1995 से लेकर वर्ष 2000 तक लालगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया

लालगंज. शुक्रवार को घटारो दक्षिणी पंचायत के कंचनपुर धनुषी गांव में लालगंज के पूर्व विधायक योगेन्द्र साहू व उनकी पत्नी मालती साहू की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर सैकड़ों गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फूलमाला चढ़ाया और दोनों को नमन किया. समारोह को संबोधित करते हुए लालगंज के पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने कहा कि योगेन्द्र साहू सामाजिक नेता थे. राष्ट्रीय जनता दल में रहते हुए उन्होंने वर्ष 1995 से लेकर वर्ष 2000 तक लालगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उनके कार्यकाल में लालगंज विधानसभा में महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए. यही कारण है कि लालगंज की जनता आज भी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करती है. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया विनोद कुंवर, सरपंच अश्वनी नकुल, बुधन साहू, रवि कुमार, अमित कुमार, जय प्रकाश साह, पुत्र ललन साहू, रणजीत रंजन, झुन्त्री साहू पंचायत समिति सदस्य विक्रम कुमार, अजय राय, रामबीर सिंह शंकर सिंह चंचल यादव, शिक्षक शांतनु गौतम, अशोक कुमार , मुखिया गणेश राय, मुखिया बीरू राय सहित कई समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel