राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी में सोमवार की शाम अनियंत्रित टेंपो में रोड किनारे बैठे नौ लोगों को कुचल दिया. मौके पर अफरातफरी मच गयी. हादसे की सूचना पर आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव को दी. सूचना पर जुटे लोगों ने सात लोगों को ग्रामीण चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गए. डायल 112 की पुलिस ने दो व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर भर्ती कराया.डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को एनएमसीएच रेफर कर दिया. घायल राघोपुर पूर्वी निवासी 65 वर्षीय नेवज राय पिता स्वर्गीय हीरा राय एवं स्वर्गीय जंगी राय की 60 वर्षीय पत्नी तारा देवी बताई गयी. डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नेवज राय को पटना रेफर कर दिया.घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने चालक और टेंपो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस चालक और टेंपो को जब्त करके थाने पर ले गई.घटना के संबंध में घायल के भतीजा रणधीर कुमार ने बताया कि मेरा घर मुख्य सड़क के बगल में है.बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची दरवाजे पर बैठकर बना रहे थे.वहां करीब 20 से 25 आदमी बैठे हुए थे. किसी दौरान पश्चिम की दिशा से अनियंत्रित टेंपो दरवाजे पर बैठे लोगों को कुचल दिया. जिसमें करीब नौ व्यक्ति घायल हो गए. घायल महिला की पतोहु सविता देवी ने बताया कि हमारी सास बाजार के बैंक से लौट रही थी टेम्पो की धक्का लगने से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने टेंपो चालक पर कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है. लोगों ने कहा कि यहां टेंपो की नियमित जांच होनी चाहिए. रुस्तमपुर से बीरपुर मुख्य सड़क पर टेंपो चालक अनियंत्रित टेंपो चलाते हैं.कई बार घटनाएं घट चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि राघोपुर पूर्वी में अनियंत्रित टेंपो के ठोकर से कई लोग घायल हो गए.कुछ लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर भेजा गया. कुछ लोगों को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. ऑटो और चालक को थाने पर लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

