राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी और मारपीट में दो महिला घायल हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी. मारपीट की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये. मारपीट में घायल विपुल कुमार की पत्नी काजल कुमारी एवं अलखदेव राय की पत्नी जय देवी को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया. घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि घर पर हम और दादी थी. इसी दौरान लाठी डंडा धारदार हथियार तीन चार बदमाश पहुंच कर हमला कर दिया. मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया. इसके बाद छत पर चढ़कर दो गोली चलाई गई. इन्होंने कहा कि रास्ते को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. इन्होंने कहा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर रोड पर गाड़ी लगाई थी. पुलिस के सामने ही उक्त लोगों ने मारपीट किया है.बताया जाता है कि पूर्व में विपुल कुमार एवं दूसरे पक्ष के बीच मारपीट की घटना भूमि विवाद एवं रास्ते को लेकर हुआ था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी उक्त लोगों ने दुर्व्यवहार किया था. जिसमें पुलिस ने विपुल कुमार सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घायल के द्वारा मारपीट के बाद सूचना दी गई. हालांकि आवेदन नहीं दिया गया है. इन्होंने कहा कि भूमि विवाद को लेकर पूर्व में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस मामले में प्राथमिकी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है