महुआ. महिलाओं के बीच साधु के वेश में पहुंचकर भाग्य बदल देने का विश्वास दिलाते हुए जेवरात और रुपये को दोगुना करने वाले ठग गिरोह के दो ठग को हरलोचनपुर सुक्की थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ठग सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो गांव निवास नथुनी लाठौर के पुत्र निरो लाठौर और गुड्डू लाठौर बताया गया है. दोनों के पास से एक लाख अधिक रुपये भी बरामद की है. इसकी जानकारी महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. मालूम हो कि क्षेत्र में कुछ समय पूर्व से साधु के वेश में महिलाओं बीच पहुंचकर जेवरात और रुपये को दोगुना करने के नाम ठगी कर लेने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. पुलिस ठग को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार ठग के पास से पुलिस ने एक लाख पांच सौ रुपये नगद के साथ एक आधार कार्ड और एक ताबीज बरामद किया है. गिरोह के एक अन्य ठग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
नट गिरोह के हैं सदस्य
मामले में एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने कहा कि गिरफ्तार दोनों ठग नट गिरोह के सदस्य हैं, जो साधु का वेश बनाकर गांव में घूम-घूम कर भोली भाली महिलाओं को पैसा दोगुना करने नाम पर निशान बनाता था. पूर्व में देसरी थाना क्षेत्र में भी एक ठग की गिरफ्तारी हुई थी. उसी के निशानदेही पर छापेमारी कर दोनों ठग को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में शामिल एक अन्य ठग की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. अनुमंडल क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को जागरूक किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है