पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर पुरा गांव में शुक्रवार की रात एक दुकान से चोरी करते दो नाबालिग आरोपितों को रंगे हाथ दबोच लिया गया. शनिवार की सुबह दुकानदार ने पातेपुर पुलिस को बुलाकर दोनों आरोपितों को उसके हवाले कर दिया. मिली खबर के अनुसार गनौर साह की दुकान में लगभग एक सप्ताह पूर्व भी चोरी हुई थी. उस समय कोई पता नहीं चला था कि किसने चोरी की. तब से दुकानदार रात में सतर्क रहता था. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जब दो लड़के उसकी दुकान में चोरी कर रहे थे, दुकानदार को ऐसा लगा कि कोई घर में है. टाॅर्च की रोशनी से देखा कि उसके दुकान में घुसकर दो लोग सामान और नकद चुरा रहे हैं. दुकानदार ने दोनों को पकड़ लिया. इन दोनों को एक जगह रखकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. बताया जा रहा है कि रंगेहाथ चोरी करते पकड़े गए दोनों लड़कों की उम्र लगभग 16 से 17 वर्ष के बीच है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

