15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद हत्याकांड में रेकी करने वाले दो लाइनर गिरफ्तार, दो शूटरों ने कोर्ट में किया सरेंडर

हाजीपुर नगर परिषद वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

हाजीपुर.

हाजीपुर नगर परिषद वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों बदमाशों ने इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभायी थी. वार्ड पार्षद को गोली मारने वाले दो बदमाशों ने पुलिस की दबिश से घबराकर बीते गुरुवार को ही हाजीपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. हत्याकांड का मास्टर माइंड जेल में बंद है जबकि एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना का कारण स्थानीय अदावत बतायी जा रही है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बीते 20 अगस्त की सदर थाना के दिग्घी पश्चिमी में बाइक से आये अपराधियों ने वार्ड पार्षद की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र रौनक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में जेल में बंद मयंक राज उर्फ अंगु, आदर्श राज, अंकित कुमार, बादल कुमार व नवीन कुमार उर्फ बिल्ला समेत अन्य पर प्लान बनाकर पंकज की हत्या का आरोप लगाया था. एसपी के अनुसार मृतक वार्ड पार्षद पर भी पूर्व में मारपीट व अवैध खनन के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज है.

गोली मारने वाले शूटरों ने कोर्ट में किया सरेंडर :

वार्ड पार्षद की हत्या की घटना के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश से घबराकर बीते गुरुवार को सदर थाना के पन्नापुर गौराई निवासी राजीव राय उर्फ पप्पू राय के पुत्र बादल कुमार तथा सदर थाना के चकबलघारी निवासी राकेश पासवान के पुत्र नवीन कुमार उर्फ बिल्ला ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इन दोनों ने ही वार्ड पार्षद को गोली मारी थी. वहीं इन दोनों के साथ बाइक सवार एक अन्य अपराधी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी के अनुसार बादल और नवीन पर सदर थाने में दर्ज मामले दर्ज हैं.

आदर्श व अंकित ने निभायी थी लाइनर की भूमिका :

एसपी के अनुसार पंकज हत्याकांड में पकड़े गये सदर थाने के दिग्घीकलां पश्चिमी निवासी धर्मेंद्र कुमार राय के पुत्र आदर्श राज और ललित राय के पुत्र अंकित कुमार ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. बताया जाता है कि पकड़े गये आरोपित आदर्श राज की बहन को वार्ड पार्षद पंकज का पुत्र रौनक बहला फुसला कर घुमाने ले गया था. इस बात को लेकर भी एक माह पूर्व वार्ड पार्षद की आरोपित से कहासुनी हुई थी.

रेकी की, प्लान बनाया और कर दी हत्या :

एसपी के अनुसार इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित मयंक राज उर्फ अंगु जेल में बंद है. उसका अपना एक छोटा सा गैंग है. वार्ड पार्षद की हत्या का आरोपितों ने गांव में ही सुनसान स्थान पर बनाया था. उसके बाद वार्ड पार्षद की रेकी करने के बाद बादल और नवीन अपने एक साथी के साथ बाइक से पंकज के पास पहुंचा था. वहां बादल और नवीन ने पंकज की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

रौनक ने मयंक के विरुद्ध दर्ज करायी थी प्राथमिकी :

बताया गया कि पूर्व के विवाद को लेकर ही वार्ड पार्षद पंकज राय की बदमाशों ने हत्या कर दी है. मृतक के पुत्र रौनक ने बीते मार्च महीने में मयंक राज उर्फ अंगु और उसके साथियों के विरुद्ध घर पर चढ़ कर मारपीट तथा एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एक माह पूर्व भी रौनक द्वारा आदर्श की बहन को घुमाने के विरोध में पंकज से कहासुनी हुई थी.

पिछले महीने पुलिस ने मयंक को किया था गिरफ्तार :

पंकज हत्याकांड का मुख्य आरोपित सदर थाना के दिग्घीकलां पश्चिमी निवासी उमेश राय के पुत्र मयंक राज उर्फ अंगु जेल में बंद है. बीते 25 जुलाई की रात बिहार एसटीएफ व सदर थाने की पुलिस ने समेत चार बदमाशों को पकड़ा था. पकड़े गये बदमाशों में एक बदमाश उत्तराखंड में हुई ज्वेलरी लूट की घटना में भी शामिल था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने उनलोगों के पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस और करीब दो किलो चरस बरामद किया था. उस वक्त से मयंक जेल में बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें