महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के वाया नदी पुल पर बाइक पलट जाने से दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि नौ बजे के करीब महुआ थाना से गांधी चौक की ओर जा रहे बाइक सवार शेरपुर निवासी अनुज कुमार तथा उसका साथी रितेश कुमार नदी पुल पर बने गढ़े में अचानक बाइक का अगला चक्का फंस जाने से गिर गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

