पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरपुरा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका ममता देवी विद्यालय से घर जाने के दौरान हुई दुर्घटना में घायल हो गयी. इस घटना में शिक्षिका बाइक चला रहे उनके पति शंभू पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बहुआरा- हरप्रसाद मुख्यमार्ग के सैदपुरपुरा गांव के योगी स्थान के निकट हुई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षिका और उनके पति को समस्तीपुर स्थित अस्पताल ले गये. जहां दोनों पति-पत्नी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ओस गिरने से सड़क भींगी हुई थी, उसी पर बाइक का चक्का स्लिप हो गया और संतुलन बिगड़ गया. बाइक तेज रहने के कारण पलटी मार दी, जिससे शिक्षिका की बांह टूट गयी और उनके पति के सिर पर गहरी चोट लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

