हाजीपुर. स्काउट-गाइड से जुड़े जिले के दो सौ युवा आपदा मित्र के रूप में विभिन्न मौकों पर अपनी सेवाएं देंगे. स्थानीय स्काउट भवन में मंगलवार को आपदा मित्र के प्रशिक्षण के लिए दो सौ युवाओं का चयन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी जून महीने में होगा. प्रशिक्षण से संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को आयोजित की गयी. भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में स्काउट-गाइड से जुड़े 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को बाढ़, सूखा, आग, भूकंप, ओलावृष्टि, उपद्रव, भगदड़, सांस्कृतिक आयोजन, त्योहारों, मेले आदि के मौके पर लोगों की मदद के लिए आपदा मित्र का प्रशिक्षण जून में होना है. आपदा मित्र बनाने का मूल उद्देश्य जान-माल के नुकसान को कम करना और बिना समय गंवाये मौके पर रिलीफ फोर्स के रूप में फौरन पहुंचना है. अभी मुख्यालय से घटनास्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लगता है, जिससे जान-माल का नुकसान अधिक होता है.
12 दिनों की ट्रेनिंग के बाद होगी तैनाती
जिलों में आपदा मित्रों के नाम, पता, संख्या आदि के कस्टोडियन डीएम होंगे. 12 दिनों की सैन्य ट्रेनिंग के बाद जिलों में आपदा मित्रों की तैनाती होगी. ट्रेनिंग के दौरान आपदा मित्रों को प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी जाएगी. ऋतुराज ने बताया कि ऐसे छात्र-छात्रा या युवा, जो पूर्व में भी स्काउट-गाइड से जुड़े हों और जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए वे स्काउट कार्यालय, हाजीपुर से संपर्क कर अपना आवेदन दे सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए 9507775203 पर संपर्क कर सकते हैं. ट्रेनिंग के बाद तीन साल के लिए आपदा मित्रों का पांच लाख रुपये तक बीमा किया जायेगा. पांच हजार रुपये का किट मिलेगा, जिसमें लाइफ जैकेट, जूता, रस्सी, सीटी, हेलमेट, वायरलेस आदि सामान होंगे. ट्रेनिंग के बाद आपदा मित्रों का पूरा रिकाॅर्ड डीएम के पास रहेगा. उनकी तैनाती गृह नगर में होगी. जरूरत के अनुसार उन्हें तैनात किया जायेगा. आपदा के दौरान स्थानीय लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की जा रही है. कार्यशाला में स्काउट मास्टर सतीश कुमार रंजन, उमेश कुमार, जितेश कुमार, गाइड कैप्टन निशि चंद्रवंशी, रिया राज आदि ने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

