महनार. नगर परिषद महनार के देशराजपुर वार्ड संख्या 26 में शुक्रवार दोपहर अचानक हुए शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया. आसमान में उठते धुएं और लपटों को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि विधवा कविता देवी और कुनकुन पासवान के घर मिनटों में जलकर राख हो गए. सौभाग्य से हादसे के समय दोनों परिवार श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए घर से बाहर थे, जिसके कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की शुरुआत मकान के एक कोने से हुई, जो तेजी से फैलती चली गई. तत्काल लोगों ने पानी और बाल्टियों की मदद से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया. साथ ही घटनास्थल से दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक दोनों परिवारों की वर्षों की कमाई और गृहस्थी पूरी तरह राख में तब्दील हो चुकी थी.आश्रयहीन हो गया परिवार
पीड़िता कविता देवी के घर में रखा पांच हजार नकद, पलंग, रजाई, कपड़े, बर्तन, अनाज समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई. ग्रामीणों के अनुसार उनका घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है और परिवार अब आश्रयहीन हो गया है. वहीं, पड़ोस स्थित कुनकुन पासवान के घर में रखे पांच हजार रुपये नकद, कपड़े, पलंग, बर्तन और करीब तीन क्विंटल गेहूं जलकर खत्म हो गए. कुल मिलाकर लगभग 90 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने बताया कि दोनों परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और आग से हुए नुकसान के बाद मानसिक रूप से टूट चुके हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराने और राहत सामग्री प्रदान करने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार पुनः अपने घरों का पुनर्निर्माण कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

