राजापाकर. थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर 11 में बीते बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घरों से लाखों की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी बिट्टू पासवान ने बताया कि बीते बुधवार को परिवार के सभी लोग एक रिश्तेदार के यहां शादी में गये हुए थे. इसी दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कीमती जेवर, बर्तन, 28 हजार नकद सहित पांच लाख रुपये का सामान चुरा लिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फोन से दी. इसके बाद घटना की सूचना महुआ थाने के डायल 112 एवं महुआ थानाध्यक्ष को भी दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी है. इसको लेकर गृह स्वामी एवं ग्रामीणों में आक्रोश है. गृहस्वामी ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर को रिजेक्ट में डाल दिया गया. इन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में दलित परिवार की कोई नहीं सुन रहा. पुलिस प्रशासन को फोन करने पर भी महुआ थाने से कोई पुलिस पदाधिकारी नहीं पहुंचा. अंत में गृहस्वामी ने गुरुवार को शाम में महुआ थाने में जाकर घटना के संबंध में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

