25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. समस्तीपुर कोर्ट से वैशाली के दो कुख्यात फरार

दोनों के फरार होने के बाद समस्तीपुर पुलिस की सूचना पर वैशाली पुलिस की एक टीम इन दोनों के ठिकाने पर छापेमारी और इनकी टोह में लग गयी है

हाजीपुर. समस्तीपुर कोर्ट में बुधवार के दिन पेशी के लिए लाये गये वैशाली जिले के दो कुख्यात के फरार होने के बाद वैशाली पुलिस अलर्ट मोड में है. हत्या और लूट के कई मामलों में दोनों आरोपित हैं. दोनों के फरार होने के बाद समस्तीपुर पुलिस की सूचना पर वैशाली पुलिस की एक टीम इन दोनों के ठिकाने पर छापेमारी और इनकी टोह में लग गयी है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि बुधवार के दिन एक कांड के पांच आरोपितों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसमें से पांचों आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे. इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने भागने के क्रम में दबोच लिया था. लेकिन चार आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हो गए. इनमें से दो आरोपित वैशाली जिला के रहने वाले हैं. इनमें राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर, दिग्घी कला पश्चिम गोप टोला, थाना सदर और दूसरा अरविंद सहनी सहथा वार्ड नंबर 02, थाना- सदर का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि हालांकि अरविंद सहनी की ससुराल मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में है. ज्यादातर वह वहीं रहता है. लेकिन इन दोनों आरोपितों के फरार होने की सूचना पर वैशाली पुलिस की एक टीम को इनकी बारे में जानकारी लेने और जिले में रहने की सूचना मिलने पर तुरंत गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया है. इसके लिए मानवीय और तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है.

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक की हत्या का आरोपित है हंटर

हंटर के बारे में बताया जाता है कि इसने वर्ष 2024 के नवंबर माह में समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपये के स्वर्णाभूषण लूट कांड का आरोपित है. लूट की घटना शाम में उस वक्त हुई थी जब अनिल ज्वेलर्स के स्वामी अनिल ठाकुर अपनी दुकान को बंद कर जाने की तैयारी कर रहे थे. जिसके बाद अपराधियों ने इन्हें कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने. करीब 15 मिनट में घटी इस घटना की खबर आसपास के लोगों को भी नहीं लगी थी. इसके साथ ही पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान में लूट के लिए हंटर पहुंचा था, लेकिन लूट की घटना नहीं हो पाई थी. इसके साथ ही वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से लूट के दौरान हत्या का आरोपित है. सदर थाना क्षेत्र में अप्रैल 2024 को सीएसपी संचालक की हत्या के पहले बंधन बैंक के सीएसपी में भी लूट कांड को अंजाम दिया था. हंटर पर हत्या के साथ कई लूट कांड के मामले दर्ज हैं.

अरविंद सहनी एनएच पर लूट में है आरोपित

बताया जाता है कि समस्तीपुर न्यायालय से फरार अरविंद सहनी भगवानपुर का रहने वाला है और एनएच पर वाहनों की लूट में पारंगत है. इस पर एनएच सहित प्रमुख मार्गों पर पिकअप एवं अन्य वाहनों के लूट के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी एवं उनके बारे में जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel